अनुविभाग स्तरीय बैठक कर सिहोरा एसडीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा पुष्पेन्द्र अहके ने आज अनुविभाग स्तरीय बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं अनुशासन में रहकर विभागीय कार्यों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जर्जर शाला भवनों को चिन्हित करें तथा उनमें कक्षाएं नहीं लगाएं, कक्षाएं सुरक्षित जगह पर लगाये जाएं।उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा को निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे से लगे हुए ग्रामों में आवारा पशुओं को सड़क पर आने से के लिए उचित कार्यवाही करे। पशुओं का रेडियम कॉलर पहनावे, गौशाला / कांजी हाउस में रखवाए तथा ग्राम में मुनादी प्रचार – प्रसार कर पशु मालिको को सचेत करें।इसके अलावा संबंधित अधिकारी से कहा कि मूंग व उड़द उपार्जन स्थल पर वैकल्पिक शेड की व्यवस्था की जाए।बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षकों की उपस्थिति,सड़क सुरक्षा,खाद वितरण आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

 


इस ख़बर को शेयर करें