सिहोरा सड़क दुर्घटना:सम्मान के साथ कर्नाटक भेजें जायेंगे श्रद्धालुओं के शव,कलेक्टर दीपक सक्सेना
जबलपुर :प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कर्नाटक के छह श्रद्धालुओं की सिहोरा के पास खितौला थाना अंतर्गत पहरेवा नाका में आज सुबह 4 बजे के लगभग दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, सूचना मिलते ही तत्काल ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। इस दौरान एडिशनल एसपी आनंद कलादगी,एसडीएम रूपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
डेड बॉडी को गरिमा और सम्मान के साथ भेजा जाएगा कर्नाटक
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना निधि अंतर्गत मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी और डेड बॉडी को गरिमा और सम्मान के साथ कर्नाटक उनके निवास भेजा जाएगा।कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल व्यक्ति से मिले और घटना के बारे जानकारी ली। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर है,जिसे तुरंत ही इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया।