मंदिर में चल रही अखंड रामायण के दौरान साउंड बॉक्स बंद करवाने पहुँच गई सिहोरा पुलिस,विहिप ने सौपा ज्ञापन
जबलपुर :सिहोरा के जेल रोड़ में स्तिथ हनुमान मंदिर में चल रही अखंड रामायण पाठ के दौरान रात 12 बजे सिहोरा थाना से कुछ पुलिस कर्मी मंदिर पहुँचे और साउंड बंद करने को बोलते हुए कहा कि यदि साउंड बंद नहीं हुआ तो जप्त कर लेंगे।
विहिप ने सौपा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन
मामला 9 जनवरी गुरुवार की रात 12 बजे का बताया जा रहा विश्व हिंदू परिपद बजरग् दल ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नाम सिहोरा थाना में ज्ञापन सौपते हुए बताया की दिनांक 09/01/2025 की रात्रि लग भग 12 से 1 के बीच सिहोरा थाने के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा ज्वालामुखी स्थित हनुमान टोरिया मंदिर में जाकर वहाँ दबाव बनाकर चल रही अखंड मानस पाठ में चल रहे साउंड को बंद करवा दिया गया।
बंद नहीं किया तो कर लेंगे जप्त
आरोप है की रात्रि लगभग 12 बजे के बाद सिहोरा ज्वालामुर्खी स्थित हनुमान टोरिया मंदिर में चल रही अखंड मानस पाठ(रामायण) में दो पुलिस कर्मी सिहोरा थाने के आए और जबरजस्ती रामायण में चल रहे साउंड सर्विस को बंदकरने को कहा| रामायण मण्डली द्वारा उन्हें रोका गया तो दबाव बनाकर कहने लगे कि यदि अभी बंद नहीं किया तो साउंड सर्विस के समान को जपत कर लेंगे ।