सिहोरा नगर पालिका ने एक दुकान को किया सील,23 दुकानों से वसूला 25 प्रतिशत किराया 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बकाया प्रीमियम राशि वसूली की कार्यवाही नगर पालिका द्वारा लगातार की जा रही है, इसी कड़ी में सिहोरा नगर पालिका ने आज एक दुकान को सील करते हुए 23 दुकानों से 25 प्रतिशत किराया वसूलते हुए 6 किस्तों में माध्यम से शेष 75% राशि अधिभार सहित जमा किए जाने की शर्त पर मोहलत दी है।

क्या है पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सिहोरा के राजस्व अमले द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित भवन भूमि प्लांट किराया वसूली हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्चना कुमारी  के निर्देशन में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नमन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 23 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए बकाया दारो से कुल किराया राशि का 25% किराया मौके पर जमा करते हुए आगामी 6 माह में 6 किस्तों में माध्यम से शेष 75% राशि अधिभार सहित जमा किए जाने हेतु शपथ पत्र लिए गए .कार्यवाही में एक दुकान को सील किया गया है. पूर्व में संबंधित बकाया जड़ों को निकाय द्वारा मुनादी के माध्यम से एवं नॉटसन के माध्यम से सूचित किया जा चुका था मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रतिदिन दुकान सीलिंग की कार्यवाही एवं किराया राशि वसूल -कराए जावेगे दुकानदारों से अपील की जाती है कि वह समय पर दुकान की प्रीमियम राशि एवं किराया राशि जमा नियमानुसार अनुसार जमा करें मौके पर ही कार्यवाही में नगर पालिका के  सुशील वर्मा ,राजस्व निरीक्षक मनोज खंपरिया, रवि बर्मन ,चमन श्रीवास, मुकेश नारायण बिल्हा, विनोद पटेल, इम्तियाज़ खान, संतोष तिवारी, आनंद नामदेव, देवी साहू, अयूब खान, प्रतीक भार्गव, हिमांशु कुररिया ,बिन्नी बर्मन गजेंद्र दीक्षित दीपक श्रीवास आकाश सोंधिया द्वारा कार्यवाही की गई


इस ख़बर को शेयर करें