जबलपुर : सिहोरा जनपद सीईओ द्वारा गुटखा और मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाए जाने की इंडिया पोल खोल द्वारा खबर प्रकाशित किये जाने के बाद सिहोरा जनपद सीईओ आशा देवी पटले से दूरभाष पर बात हुई उन्होंने इस सबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा की हमने अपने सरकारी कक्ष के बाहर इस तरह का नोटिश नहीँ लगाया ये किसी की शरारत है।उन्होंने आंगे कहा की कार्यालय में स्वच्छता को लेकर हमने मौखिक निर्देश जरूर दिए हैं साथ ही मोबाइल पर बंदिश लगाए जाने का हमारा कोई आदेश नहीँ है,गौरतलब है की विगत दिवस हमारे द्वारा जब खबर प्रकाशित की गई थी जब जनपद सीईओ श्रीमती आशा देवी पटले से दूरभाष पर सम्पर्क नहीँ हो सका आज उनसे दूरभाष पर सम्पर्क कर इस बात का खंडन करते हुए उन्होंने कहा की हमने इस तरह का कोई भी नोटिस नहीँ लगाया है,
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।