सिहोरा में एसआई पर ऑटो चालक के साथ मारपीट के आरोप,5 घँटे तक थाना में बैठाकर काटा 500 का चालान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : तिलहरी में टी आई संजय भल्लावी द्वारा कारों के कांच तोड़ने और लोगों को धमकाने का मामला अभी शांत भी नहीँ हुआ था की सिहोरा में दरोगा की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है,आरोप है की ऑटो चालक के ऑटो में कार से टक्कर मारने के बाद दरोगा ने उसके साथ मारपीट करते हुए थाना ले जाकर लगभग 5 घँटे बैठाकर रखा  फिर 500 का चालान काटने के बाद ऑटो चालक को छोड़ दिया गया।

कार्यवाही की मांग करते हुए सौपा ज्ञापन 

ऑटो चालक सुरेश बर्मन पिता दसई राम बर्मन निवासी बार्ड नंबर 10 गौरैया मोहल्ला ने बताया की 21/05/2024 की दोपहर 2 बजे हरियाणा गैरेज के सामने कोर्ट की तरफ ऑटो सड़क से नीचे खड़ी करके वह सवारी का इंतजार कर रहा था तभी सिहोरा थाना में पदस्थ एसआई आसुतोष मिश्रा ने कार से उसकी ऑटो में टक्कर मार दी और उसकी कॉलर पकड़कर उसे कार में बैठा लिया इस दौरान उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट भी की गई और थाना ले जाकर बैठा लिया गया,शाम 6 बजे उसका 500 रुपये का चालान काटने के बाद छोड़ दिया गया,

एक दिवसीय हड़ताल पर ऑटो चालक

वहीं 21 तारीख की घटना के बाद आक्रोशित ऑटो चालकों ने सिहोरा खितौला में 22 मई के दिन एक दिवसीय हड़ताल करने के बाद एसडीओपी सिहोरा को ज्ञापन सौपते हुए ऑटो चालक के साथ मारपीट करने वाले एसआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है,ऑटो चालक संघ की शिकायत की जांच करने के लिए सिहोरा टी आई को निर्देश दिए गए है।

सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा


इस ख़बर को शेयर करें