माता मंदिर में श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ का समापन आज

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। रामचरित मानस एहि नामा ।सुनत श्रवन पायहि विश्रामा ।।शास्त्रों में श्रावण मास की अत्यधिक महिमा है यह मास भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है और यह आध्यात्मिक उन्नति का मास है जिसमें किए गए जप, ध्यान, भजन, कथा, कीर्तन आदि सत्कर्मों का पुण्य अनंत गुना होता है। इसीलिए लोग इस माह में अधिक सत्कर्म करते है।
श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर भग्गूढाना द्वारा प्रतिवर्ष पवित्र श्रावण मास में एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है जिसका समापन 11 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे भंडारे के साथ होगा।

समिति के अध्यक्ष अशोक तलेड़ा (डब्बू भैया) ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड श्री रामचरितमानस पाठ किया गया है जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए जिनका उत्साह देखते ही बनता है। पाठ का समापन रविवार प्रातः 10 बजे होगा तत्पश्चात भजन, कीर्तन के बाद महाआरती करके दोपहर 2 बजे विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल होंगे। श्री माता मंदिर समिति ने शहर की सभी धर्मप्रेमी जनता से भंडारे में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।


इस ख़बर को शेयर करें