श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर साकार हो उठी श्रध्दा कालोनी

इस ख़बर को शेयर करें

 

दीपांशु शुक्ला जबलपुर। श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में उखरी रोड स्थित श्रद्धा कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा को वृंदावन धाम से पधारे पंडित अतुल मिश्रा जी ने व्यास पीठ की पूजन अर्चन पश्चात कृष्ण जन्म उत्सव की कथा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब जब भी इस देव धरा पर आसुरी शक्तियों का आतंक बढा है तब तब भगवान नारायण ने अवतार लिया है और आसुरी एवं अधार्मिक व्यक्तियों का नाश करके पुनर्जन्म की स्थापना की है महाराज श्री ने कृष्ण जन्म से लेकर पूतना वध, बकासुर वध, सुदामा से मैत्री, वृंदावन में रासलीला आदि के वृतांतों को सुनाया श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के सुमधुर भजन पर श्रोतागण खुशी से झूम उठे। कथा प्रारंभ के पूर्व व्यास पीठ का पूजन अर्चन पं. संजय दीक्षित प्रमिला जाधव, सविता जाधव कृष्ण कुमार जाधव ने किया। हमारे संवाददाता दीपांशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बांके बिहारी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी सिंह के द्वारा 108 श्रीमद् भागवत कथा के संकल्प के तहत यह 18 वीं कथा श्रद्धा कॉलोनी उखरी रोड में आयोजित की गई है। कथा का समापन 4 मई को पूजन हवन एवं विशाल भंडारे के साथ होगा। इस दौरान इंडिया पोल खोल के संवाददाता दीपांशु शुक्ला के साथ ही रनजीत सिंह चौहान, राकेश नामदेव, रीता जैन, पुष्पा सोनी, अशोक सोनी, राजू रजक, रिचा प्रीति गुप्ता, राजेश मौर्य, ज्योति अग्रवाल, कविता लालवानी, संध्या, स्थापक प्रीति राठौर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । श्री बांके बिहारी सेवा समिति ने कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।


इस ख़बर को शेयर करें