डीएपी उर्वरक की कालाबाजारी के मामले में डबल लॉक के प्रभारी प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने डीएपी उर्वरक की कालाबाजारी के मामले में डबल लॉक वेयर हाऊस गुरूपिपरिया के प्रभारी प्रबंधक रामदास चौकसे को कारण बताओ नोटिस जारी कर पांच दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। श्री सक्सेना ने समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने अथवा संतोषप्रद स्पष्टीकरण न होने की स्थिति में एक तरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी कारण बताओ नोटिस में दी है।ज्ञात हो कि गुरूपिपरिया डबल लॉक केन्द्र से 6 नवम्बर की रात उर्वरक परिवहन की सूचना अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी को प्राप्त हुई थी। डॉ. त्रिपाठी द्वारा इस सूचना से तत्काल थाना प्रभारी पाटन को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी पाटन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दस्तवेजों की जांच की गई तो वाहन में रखे डीएपी को सहसन समिति ले जाया जाना बताया गया। डीएपी परिवहन के इस प्रकरण को संदेहास्पद मानते हुये 7 नवंबर को अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन द्वारा इसकी जांच की गई और परिवहनकर्ता, समिति प्रबंधक, वाहन चालक एवं डबल लॉक केन्द्र प्रभारी के बयान लिये गये, साथ ही सहसन समिति उर्वरक का भौतिक सत्यापन भी किया गया। भौतिक सत्यापन में सहसन समिति में 4 सौ बोरी डीएपी पाया गया, जो आरओ के अनुसार पूरा था। किन्तु डबल लॉक केन्द्र गुरूपिपरिया के गोदाम प्रभारी द्वारा 6 नवंबर को जारी एक ही डिलेवरी मेमो में दो तरह की प्रविष्टियां पाई गई । अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन ने अपने जांच प्रतिवेदन में इस तरह की प्रविष्टियां होने से प्रकरण में डीएपी की कालाबाजारी प्रतीत होना बताया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार कर मटर बोनी सीजन पीक पर होने एवं किसानों के हित को ध्यान रखते हुये एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही न कर डबल लॉक केन्द्र गुरूपिपरिया के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और पांच दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।


इस ख़बर को शेयर करें