शासन की अनुमति से जबलपुर में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर :प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहचाने जाने वाले अपने अनूठे जबलपुर शहर में फिल्म जगत के सबसे पहले अभिनेता स्वर्गीय राज कपूर को अपनी ओर आकर्षित किया था जिन्होंने सबसे पहले अपने होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म श्री 420 की शूटिंग संस्कारधानी में की थी । इसी श्रृंखला में मध्य प्रदेश शासन की अनुमति से साउथ के राजाहमसा स्टूडियो ने अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग के लिए जबलपुर को प्राथमिकता दी है, एवं जो दक्षिण भारत की चार भाषाओं के साथ ही हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। उल्लेखनीय है संस्कारधानी ब्यौहार बाग के एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विगत दिवस इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हुई। फिल्म का निर्देशन सुरेश जी द्वारा किया गया फिल्म के मुख्य किरदार निभा रहे जे .डी. चक्रवर्ती ने हमारे चैनल के रिपोर्टर से चर्चा करते हुए बताया कि उनका प्रथम बार जबलपुर आगमन हुआ है चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि यहां आने के बाद भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि जबलपुर बेहद ही खूबसूरत शहर है और फिल्म की शूटिंग के लिए भी यहां अच्छे-अच्छे स्पॉट हैं इस फिल्म की शूटिंग में जबलपुर के कलाकार भूपति, शैलेंद्र, महिमा गुप्ता, मुस्कान तिवारी पुलिस की भूमिका निभा रहे हैं वहीं आरती ठाकुर खुशबू सेन, अमित बेन, पवन बैन थाने में फरियादी के रूप में नजर आएंगे । जबलपुर कलेक्टर से विधिवत अनुमति मिलने के बाद ही फिल्म शूटिंग की शुरुआत की गई । जबलपुर में लगभग 30 दिनों तक चलने वाली शूटिंग में भेड़ाघाट तिलवारा घाट एवं चंरगवां के स्पाटों पर दृश्यों की शूटिंग की जाएगी ।


इस ख़बर को शेयर करें