शारदेय नवरात्र विशेष:36 प्रकार के रोगों से मिलता है निवारण, टिंशन माता मंदिर मैं समाये है कई रहस्य

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – शारदेय नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है!भक्त मातारानी की भक्ति आराधना मैं लीन है!
पहाड़ियों, कंदराओ मैं कई जगह विराजी माँ अम्बे की महिमा सुनाई देती है!माता का एक ऐसा ही स्थल जो स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पहरुआ मैं स्थापित है माँ टिंशन माता का मंदिर!नवरात्र मैं प्रतिदिन माँ टिंशन के दरबार मैं श्रद्धालुओं का ताँता लग रहा है!सुबह से ही श्रद्धालु माता की भक्ति मैं लीन नजर आ रहे है!टिंशन माता मंदिर के पुजारी राममिलन बर्मन ने बताया कि यह माँ का स्थल 400 वर्ष पुराना है!चार पीढ़ियों से हमारे पूर्वज ही माँ की सेवा करते आ रहे है!इस मंदिर मैं आने वाले लोगों को माँ के दर्शन पूजन से मनोकामना तो पूरी होती ही है साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है!लोगों को दिमागी टेंशन से राहत मिलती है!साथ ही कोई रूकावट, उलझन से भी मुक्ति मिलती है!सच्चे मन से जो माँ से अर्जी लगाता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है!लोगों कि यहां तक मान्यता है कि लोग यहाँ पर संतान प्राप्ति के लिए भी हाजिरी लगाते है!ओर मन्नते पूरी होने पर पूजन के लिए पहुंचते है!
साथ ही 36 प्रकार के रोग ठीक होने की भी मान्यता है!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ऐसा है माता का दरबार –
माता की प्रतिमा नीम के पेड़ के पास विराजमान है!जहाँ पत्थर की शिला भी स्थापित है!टिंशन माता मंदिर मैं कंकाली माता की भी प्रतिमा विराजमान है!पुजारी ने बताया कि माता टिंशन के दरबार मैं मैहर जाते समय आल्हा रुके थे, जिनके पदचिन्ह आज भी बने हुए है!पदचिन्ह के पास ही पूर्वजों के द्वारा आल्हा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है!माता टिंशन के दरबार मैं मन्नत कलश बोये जाते है!पहरुआ ग्राम विराजमान माँ टिंशन मंदिर पहुंचने के लिए स्लीमनाबाद, बहोरीबंद व बिलहरी मार्ग से पहुंचा जायेगा!

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें