गोसलपुर में हुई अंधी हत्या का खुलासा,प्रेमी -प्रेमिका को एक साथ बैठे देखकर आग बबूला हुए परिजनों ने कर दी थी प्रेमी युवक की हत्या
जबलपुर : गोसलपुर में हुई अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की प्रेमी प्रेमिका को एक साथ बैठे देखकर परिजनों ने ही गुस्से में आकर प्रेमी युवक की हत्या कर दी थी।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.05.2025 को थाना गोसलपुर क्षेत्र के ग्राम भदम खुर्द में एक 17 वर्षीय किशोर कुनाल कटारे पिता स्व. राजेश कटारे की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतक की रात्री में खेत में उड़द की फसल की रखवाली के दौरान गंभीर चोटों के साथ बेहोशी की हालत में मिलने व इलाज के दौरान मृत्यु होने पर थाना गोसलपुर में मर्ग क्र. 30/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।प्राथमिक विवेचना में यह तथ्य सामने आए कि मृतक पर जानलेवा हमला किया गया था, जिससे उसकी मृत्यु हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 249/25 धारा 103, 115(2), 3(5) BNS के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीँ पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक कुनाल कटारे और ग्राम भदम खुर्द की एक लडकी के बीच प्रेम संबंध थे। यह संबंध लडकी के पिता राजु उर्फ राजीव लोधी पटेल (उम्र 42 वर्ष) को स्वीकार नहीं था।दिनांक 16/05/2025 की रात आरोपी की लडकी के घर से गायब होने पर उसके पिता राजु लोधी एवं भाई करण पटेल (उम्र 19 वर्ष) ने उसकी तलाश की और संदेह के आधार पर मृतक के खेत पहुंचे, जहां पंप हाउस के पास अपनी लडकी व कुनाल को साथ बैठे देखा।गुस्से में आकर करण ने कुनाल के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की और राजु ने खेत में रखे बांस के डंडे से कुनाल के सिर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद दोनों आरोपित युवती को लेकर घर लौट गए।
गिरफ्तारी आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में राजु लोधी द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं घटनास्थल की निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा घटना के समय पहने गए कपड़े आरोपियों के घर से जब्त करते हुए 1. राजु उर्फ राजीव कुमार लोधी पिता कृष्ण कुमार लोधी, उम्र 42 वर्ष
2. करण कुमार लोधी पिता राजु उर्फ राजीव कुमार लोधी, उम्र 19 वर्ष (निवासी – ग्राम भदम खुर्द, थाना गोसलपुर) को गिरफ्तार कर लिया है।
सराहनीय भूमिका
वही थाना गोसलपुर पुलिस द्वारा इस गंभीर अंधे हत्याकांड के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।निरीक्षक राजेन्द्र सिंह मर्सकोले, उप निरीक्षक मनोज कुरील, प्रआर. 459 ब्रजेश मिश्रा,प्रआ. 1576 अजीत मिश्रा,सिपाही 1694 राहुल पटेल,सिपाही 802 रविन्द्र सिंह,सिपाही 2508 अवदेश कुशवाह,सै. 514 शिवकुमार की उलेखनीय भूमिका रही।