डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए एसडीएम का प्यून गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एसडीएम के प्यून को लोकायुक्त ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्व्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है,गौरतलब है की  पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई द्वारा लगातार ट्रेप कार्यवाही की जा रही है।

ये है मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक संग्राम सिंह पिता  गोविंद सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खमदेही तहसील शहपुरा भिटोनी जिला जबलपुर के रिश्तेदार की ग्राम खमदेही मे मेंन रोड में एक एकड़ जमीन है जिस पर ग्राम के कृषकों द्वारा बासमती धान का भंडारण किया जाता है, दिनांक 28/10/24 को तहसीलदार शहपुरा भिटौनी द्वारा मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया था, एसडीएम कार्यालय शहपुरा भिटौनी से आवेदक को कारण बताओं नोटिस दिया गया था जिसके संबंध में आवेदक एसडीएम शहपुरा के प्यून (ड्राइवर )सुनील पटेल पिता स्वर्गीय घसीटे लाल पटेल उम्र 39 वर्ष प्यून (ड्राइवर) एसडीएम शहपुरा भिटोनी जबलपुर से मिला तो मामला रफा-दफा करवाने के एवज में ₹300000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा  पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर को की गई थी, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक 17/12/2024 को ड्राइवर सुनील पटेल को 1,50,000/- रु. रिश्वत लेते हुए धनवंतरी नगर चौक जबलपुर में रंगे हाथ ट्रैप किया गया, आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ये रहे उपस्थित

वहीं कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक  दिलीप झरवडे. निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें