उपतहसील बाकल में शुरू हुआ एसडीएम कोर्ट, हर सप्ताह मंगलवार को बैठेंगे एसडीएम

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -राजस्व सहित अन्य प्रकरणों को लेकर उपतहसील बाकल के 60 गांव के लोगों को अब 15 से लेकर 40 किलोमीटर तक की दूरी तय करके  बहोरीबंद नहीं जाना पड़ेगा बल्कि बाकल में ही उनके राजस्व मामले के प्रकरण निराकृत हो सकेंगे।गौरतलब बाकल उपतहसील क्षेत्र के 60 गाँव के लोगों को एसडीएम न्यायलय से संबंधित राजस्व कामकाज को लेकर लंबी दूरी तय कर बहोरीबंद जाना पड़ता था! जिसको लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा विधायक प्रणय पांडेय से भेंटकर ज्ञापन पत्र सौंप बाकल उपतहसील कार्यालय मै ही एसडीएम कोर्ट चालू कराने की मांग की थी!जिस पर विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा कलेक्टर दिलीप यादव को बाकल उपतहसील कार्यालय मै एसडीएम कोर्ट चालू कराने की मांग की थी!
कलेक्टर के आदेशानुसार मंगलवार को उपतहसील कार्यालय बाकल में एसडीएम कोर्ट का शुभारंभ हुआ।पहले दिन एसडीएम राकेश चौरसिया ने दस राजस्व प्रकरणों की सुनवाई की। उपतहसील बाकल के अंतर्गत स्थित 22पटवारी हल्का से संबंधित 60 गांवो के लोगों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर निराकरण किया जाएगा।इससे लोगों को बहोरीबंद आने जाने में लगने वाले समय और आर्थिक व्यय की बचत होगी।इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया , मंडल अध्यक्ष डॉ पीयूष अग्रवाल , रीडर विवेक त्रिपाठी, प्रेमलाल रजक ,संजय सिंघई, अभिषेक सिंघई, अभय पटेल ,सचिन रजक ,अजय अहिंसा, मीना पटेल उपस्थिति रही!