मझगवां में सड़क पार कर रही महिला को स्कूटी ने मारी टक्कर,महिला की मौत
जबलपुर : सड़क पार कर रही एक महिला को स्कूटी की टक्कर लगने पर महिला की मौत हो गई ,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सूरु कर दी है।
घर से किराना दुकान जा रही थी महिला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवंा मे दिनंाक 1-9-24 को अगरिया रोड़ प्रतापपुर में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को कंधीलाल कोल उम्र 50 वषर् निवासी टिकुरी मोहल्ला प्रतापपुर ने बताया कि दिनंाक 1-9-24 को अपने घर पर था तभी मां शकुन बाई कोल उम्र 80 वषर् सुवह लगभग 10 बजे घर से रोड किनारे मनोज पटैल की दुकान सामान लेने गयी थीजैसे ही रोड़ पर करने लगी तभी प्रतापपुर तिराहा से अगरिया तरफ जा रही स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसआर 9940 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मां शकुन बाई केा टक्कर मार दिया जिससे मां गिरकर घिसट गयीं उसके बड़े भाई के बेटे दिलीप ने मां को उठाया सूचना मिलने पर वह परिवार जनों के साथ मोके पर आया देखा मां शकुन बाई को सिर कमर हाथ एवं शरीर में चोट थी मां बेहोश हो गयीं थी एम्बुलेंस केा सूचना दी एम्बुलेंस आने पर मां का उपचार हेतु मझगवा अस्पताल भिजवाया जहां से रिफर करने पर सिहोरा ले जाते समय मां की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस आर 9940 के चालक के विरूद्ध धारा 381, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।