सिहोरा में स्कूली छात्रा के साथ स्कूली बस का कंडेक्टर करता था छेड़खानी,पुलिस ने किया मामला दर्ज
जबलपुर :खितौला में स्तिथ एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 11 वीं की छात्रा के साथ स्कूल की बस का कंडेक्टर बस में चढ़ने और बस से उतरने के दौरान छेड़छाड़ करता था इतना ही नहीं कंडेक्टर ने छात्रा को अपना फोन नंबर देकर इंस्ट्राग्राम आई डी देने के बाद फिर से स्कूल जाते समय छेड़खानी करते हुए बोला कि फोन क्यों नहीँ लगाया शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले कि विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहोरा निवासी 16 वर्षीय छात्रा खितौला के एक निजी स्कूल में पढ़ती है और स्कूली बस से स्कूल जाती है,लेकिन कुछ दिनों से स्कूली बस का कंडेक्टर छात्रा को बस में चढ़ने और बस से उतरने के दौरान बुरी नियत से छात्रा के साथ छेड़खानी करता था और तो और आरोपी कंडेक्टर ने हद पार करते हुए छात्रा को अपना मोबाईल नंबर और इंस्टाग्राम आईडी देते हुए दूसरे दिन फिर से स्कूल जाने के दौरान जब छात्रा बस में चढ़ने लगी तो आरोपी ने छात्रा का हाथ पकड़ते हुए बोला की तुमने मुझे फोन क्यों नहीँ किया,लेकिन आरोपी ने सारी हदें पार करते हुए आज फिर से छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा, घटना के बाद डरी सहमी सी छात्रा घर पहुँची और परिजनों को पूरी बात बताई,वहीँ परिजनों के साथ छात्रा सिहोरा थाना पहुँची जहाँ पर पुलिस ने आरोपी कंडेक्टर संतु कोल के खिलाफ धारा 74,78,बीएनएस 7/8,12(iv),12 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।