जांच नाका लगा सरपंच पति ने कमाए 2 लाख रूपये से अधिक की राशि

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद (सुग्रीव यादव ): जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत छपरा के सरपंच पति के द्वारा शासन के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।सरपंच पति ग्राम पंचायत का संचालन खुद कर रहा है और सरपंच घूंघट मैं नजर आ रही है।जिससे महिला सशक्तिकरण के दिशा मैं सरकार ने जो कदम उठाया था उसको पलीता लग रहा है।छपरा सरपंच की एक बड़ी कारगुजारी सामने आई है।जिसमे सरपंच पति ने नियमो के विपरीत पंचायत अंतर्गत जांच नाका लगाकर ओवर लोड डंपरो से वसूली की,लेकिन वसूल की गई राशि पंचायत खाते मैं जमा न कर खुरबुर्द कर दी।शिकायत के बाद जब जनपद स्तरीय टीम ने जांच की तो हकीकत सामने आई।जांच मैं यह तथ्य सामने आया कि छपरा अंतर्गत मार्बल खदाने संचालित है।यहां से निकलने वाले मार्बल ओवर लोड हाईवा वाहनों से वसूली कर उक्त वसूल की गई राशि पंचायत खाते मैं जमा कर ग्राम विकास पर राशि खर्च की जायेगी। उक्त प्रस्ताव ग्राम पंचायत मैं पारित किया गया।उसके बाद अगस्त 2023 से जांच नाका शुरू किया।अगस्त 2023 से दिसंबर 2023 तक इन पांच महीनों मैं सरपंच पति के द्वारा जांच नाका से रिकार्ड अनुसार 2 लाख 73 हजार रुपए की वसूली की गई।लेकिन पंचायत खाते मैं महज 11 हजार रुपए ही जमा किए गए,शेष राशि 2 लाख 62 हजार रुपए जमा नही किए।उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर के पास की गई।जिसके बाद जांच नाका को एसडीएम के द्वारा अवैधानिक रूप से संचालित होने पर बंद किया गया।लेकिन उक्त वसूल की गई राशि अभी तक सरपंच पति के द्वारा ग्राम पंचायत खाते मैं जमा नही की गई।जांच टीम दल ने बताया की जांच कर प्रतिवेदन जनपद सीईओ को भेज दिया गया है।इस संबंध जनपद सीईओ अभिषेक कुमार का कहना था की छपरा सरपंच पति नीरज गुप्ता के द्वारा नियम विपरीत जांच नाका लगाकर 2 लाख 71 हजार रुपए की राशि वसूल की गई,लेकिन पंचायत खाते मैं महज 11 हजार रुपए ही जमा किए गए है।शेष राशि 2 लाख 60 हजार जमा नही किए गए। सरपंच पति के खिलाफ कारवाई हेतु प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजा गया है।

इनका कहना है_ शिशिर गेमावत जिला पंचायत सीईओ

ग्राम पंचायत छपरा मैं सरपंच पति के द्वारा अनाधिकृत रूप से जांच नाका लगाकर राशि वसूल करने का मामला प्रकाश मैं आया है।उक्त राशि वसूल कर ग्राम पंचायत खाते मैं जमा नही की गई जो कि घोर लागरवाही है।
सरपंच पति से उक्त राशि पंचायत खाते मैं जमा करवाई जायेगी व वैधानिक कारवाई भी प्रस्तावित की जायेगी।

 


इस ख़बर को शेयर करें