मझौली की डूंडी में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सरपँच गिरफ्तार





यह है मामला
आवेदिका धनिया बाई पटेल ग्राम डूडी मझौली जिला जबलपुर द्वारा द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि आवेदिका के पति की मृत्यु 2 साल पूर्व हो गई थी संबल योजना के तहत मेरे अकाउंट में ₹200000 आए थे ग्राम डूडी सरपंच गोपीचंद कोल विधवा पेंशन तथा राशन पर्ची बनाने के एवज में 35 हजार रुपए की मांग कर रहा है शिकायत सत्यापन के उपरांत रिश्वत की पहली किस्त ₹10000 रिश्वत लेते हुए केनरा बैंक के सामने ग्राम धनगंवा में लोकायुक्त ने धर दबोचा ।वहीं आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
ये रहे मौजूद
वहीँ दल में पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एवम् अन्य सदस्य मौजूद था*।















































