बिल पास करने सरपँच और सचिव ने मांगी थी रिश्वत,12500 रुपए की रिश्वत लेते हुए सचिव रंगेहाथों गिरफ्तार
जबलपुर /छिंदवाड़ा :बिल पास करवाने की एवज में ठेकेदार से सरपँच और सचिव द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी लेकिन आज 12500 रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्राम सचिव को लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब है की पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई द्वारा लगातार ट्रेप की कार्यवाही की जा रही है।
ये है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक नियाज अहमद खान पिता मुमताज अहमद खान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रावनवाड़ा तहसील परासिया जिला छिंदवाड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत किया गया की उसके द्वारा ग्राम पंचायत रावणवाड़ा में 6 पुलिया बनवाई गयी थी एवं पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसकी कुल लागत 90000 रुपए थी, जिसका बिल पास करने की एवज में ग्राम पंचायत रावणवाड़ा के सरपंच अरुण कुमार नवेत एवं सचिव राजकुमार सोनी के द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी,
सचिव गिरफ्तार
वही उक्त शिकायत का सत्यापन उपरांत आज दिनांक 30/12/2024 को कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत रावणवाड़ा सचिव राजकुमार सोनी को ग्राम पंचायत भवन के पास रोड पर ₹ 12500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया ।लोकायुक्त द्वारा सरपँच और सचिव दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
ट्रेप दल सदस्य
वहीं कार्यवाही के दौरान ट्रेप दल में इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।