सिहोरा के संदीपनी विद्यालय में अब अंग्रेजी माध्यम से 9 वीं कक्षा की होगी पढ़ाई




जबलपुर/सिहोरा : सिहोरा नगर के संदीपनी पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में पालकों के साथ आम आदमी पार्टी सिहोरा के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के बाद शासन ने कक्षा 9वीं में अंग्रेजी माध्यम की क्लास प्रारंभ कर दी गई है जिससे नगर में हर्ष व्यातप्त है । मंहगे स्कू्ल की फीस न भरने पाने वाले पालकों ने राहत की सांस ली है श्रेष्ट शिक्षकों के मागदर्शन में अध्ययन का अवसर नगर के छात्र/छात्राओं को मिलेगा पालको द्वारा मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, सचिव,कलेक्टर जबलपुर ,जिला शिक्षा अधिकारी ,ब्लाक शिक्षा अधिकारी,स्कूल प्राचार्य को बार बार आवेदन देकर सिहोरा क्षेत्र के बच्चों के लिए कक्षा 9वीं में अग्रेजी माध्यम खोलने की मांग रखी गई विगत 3 वर्षों से सी.एम.राईस स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जा रही है लेकिन 2025-26 के सत्र में कक्षा 9th अगले भी अंग्रेजी माध्यम की क्लास प्रारंभ कर दी जावेगी पालकों के प्रयास से यह संभव हो पाया है वर्तमान हिन्दी माध्यम में 9 वीं कक्षा के 4 सेक्सनों में 321 विद्यार्थी अध्यनरत है।















































