
सनातन धर्म विश्व का है सबसे बड़ा धर्म, प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य की सनातन धर्म की जाए रक्षा
बहोरीबंद/स्लीमनाबाद– बहोरीबंद के मरही माता मंदिर से रुपनाथ धाम तक 5 किलोमीटर विशाल पैदल यात्रा संत बनवारी दास जी महाराज की अगुवाई मै शुक्रवार को निकली!जहां मंगल कलश सिर पर धारण कर चले।जिससेपूरा यात्रा मार्ग राममय नजर आया।हाथों मैं भगवा ध्वज,राम नाम की जयजयघोष गुंजायमान हो रही थी।गाजे-बाजे के साथ पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए यात्रा रुपनाथ धाम पहुँची।जहां संत बनवारी दास महाराज की अगवानी पुष्प वर्षा ओर मंगल कलश से की गई ओर पूजा अर्चना की!संत बनवारी दास महाराज ने आशीर्वाचन व्यक्त किये!उन्होने कहा कि धर्म,धरा,मंदिर ,संस्कृति संरक्षण व संवर्धन की अलख यात्रा से दिया गया!संत बनवारी दास महाराज ने कहा कि कहा कि विशाल पदयात्रा मैं रखे जाने वाला एक _एक पद यात्रा में कोटि यज्ञ के बराबर है। यह भक्त की सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाली पद यात्रा है।सनातन धर्म विश्व का सबसे बड़ा धर्म है!प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य है कि सनातन धर्म की रक्षा करें!
कार्यक्रम समापन पर भगवान शिव की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया!यात्रा के मद्देनजर आवागमन प्रभावित न हो सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपस्थित रहा!इस दौरान एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार, बृजेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश रजक, रवि पांडे, नरेंद्र पौराणिक, पप्पू प्यासी, पप्पू सैनी, धर्मेंद्र पटेल, संदीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या मै जनसमूह उपस्थित रहा!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।