हर्षोल्लास से मनाया जायेगा संत श्री आशारामजी बापू का 89वाँ अवतरण दिवस

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का 89वाँ अवतरण दिवस बैतूल के रानीपुर रोड़ चिखलार स्थित आश्रम में आज प्रातः 9 बजे से पूर्ण हर्षोल्लास से सेवा कार्य करते हुए मनाया जाएगा। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से श्रीपादुका पूजन, मानस पूजन, श्री आशारामायण पाठ, भजन, कीर्तन और सत्संग आयोजन के बाद दोपहर 12 बजे 90 दीप प्रज्वलित कर महाआरती की जाएगी तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे और पलाश के शीतल शरबत व सत्साहित्य का वितरण भी किया जाएगा। समिति द्वारा जिले के समस्त साधकों एवं धर्म प्रेमी जनता से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें