स्पाॅ सैंटर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट,2 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :स्पाॅ सैंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
थाना प्रभारी मदनमहल संगीता सिंह ने बताया कि थाना ओमती क्षेत्रांगर्त ब्लूम चैक के पास द क्वीन स्पा सेंटर मंे अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है सूचना पर पंटर को 500-500 रूपये के हस्ताक्षरित 2 नोट देकर द क्वीन स्पा सेटर रवाना किया गया पंटर के पहुॅचने के कुछ देर बाद द क्वीन स्पा सेंटर में दबिश दी गई गेट के अंदर काउण्टर में एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवांश राजपूत पिता रूप सिंह राजपूत उम्र 25 वषर् निवासी त्रिमूतिर्नगर कृष्णा कालोनी गोहलपुर बताया सूचना से अवगत कराते हुये स्पा सेंटर की तलाशी लेने पर 500-500 रूपये के हस्ताक्षरित 2 नोट एवं एक मेंनफोसर् कंडोम का पैकेट, 2 रजिस्टर, फोनपे क्यूआर कोड, स्पा सेंटर द क्वीन यूनिसेक्स सैलून एण्ड स्पा के संचालन का लायसेंस जिसमंे लायसेंस की वैधता अवधि दिनंाक 1-4-24 से दिनांक 31-3-25 तक लेख है एवं 5 हजार रूपये, 1 आईफोन 13 एप्पल का जप्त करते हुये स्पा सेंटर केे कमरे की तलाशी लेने पर अली हैदर उम्र 27 वषर् निवासी लाल स्कूल के पास हनुमानताल एवं एक 26 वषिर्य महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिले कमरे में 2 कंडोम मिले, अली हैदर के पेंट से एक मेनफोसर् कम्पनी का कंडोम का खुला हुआ पैकेट मिला, महिला के बैग में एक मेनफोसर् कंडोम का पैकेट मिला जिन्हें जप्त किया गया। मौके पर अन्य 3 लड़कियां 23 वषिर्य, 20 वषिर्य, 26 वषिर्य मिलीं जिन्हौंने पूछताछ पर शिवांश राजपूत द्वारा स्पा सेंटर संचालन करना बताया एवं 1-1 हजार रूपये लेकर ग्राहक बुक करना तथा देह व्यापार कराना बतायीं। आरोपी शिवांश राजपूत ने पूछताछ पर द क्वीन यूनिसेक्स सैलून एण्ड स्पा सेंटर का संचालन स्वयं करना तथा स्पा सेंटर का लायसेंस यश दुबे के नाम से होना बताया आरोपी शिवंाश राजपूत द्वारा स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार कराना पाये जाने से आरोपी शिवंाश राजपूत एवं अली हैदर के विरूद्ध थाना ओमती में धारा 143(3), 3(5) बीएनएस तथा 3, 4, 5, 6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कायर्वाही करते हुये दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।