सायकिल सवार लुटेरों ने मारी चाकू,व्यापारी को लूटकर फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :,स्कूटी से घर जा रहे व्यापारी की स्कूटी में टक्कर मारकर मोटर सायकिल सवार लुटेरों ने व्यापारी को चाकू मारी फिर जेब मे रखे रुपये लूटकर फरार हो गए।

रूपये छीनने वाले मोटर सायकिल सवार लुटेरों की तलाश
मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है जहाँ पर दिनंाक 21-9-24 की रात घायलों को उपचार हेतु शैल्बी अस्पताल में भतीर् कराये  जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को श्रीमती अंशु मौयर् उम्र 46 वषर् निवासी कचनार सिटी मंदिर के पास विजयनगर ने बताया  कि उसके पति कुछ दिन पहले छोटे फुहारा के पास चाईनीज का होटल खोले हैं दिनंाक 21-‘9-24 की उसके पति अपनी स्कूटी मे उसे पीछे बैठाकर छोटे फुहारा से अपने घर कचनार सिटी जा रहे थे दुकान के बिक्री के पैसे  पति अपने जेब मे ंरखे थे कितने रूपये थे नहीं मालूम, जब हम दोनों रात लगभग 11 बजे युवराज होटल के पास पहुॅचे तभी तीन लड़के मोटर सायकल से मुंह में कपड़ा बांधे थे पीछे से आवाज लगाये की रूको जब हम लोग नहीं रूके तो पीछे से हमारी स्कूटी में टक्कर मारे हम दोनों गिर गये तीनों लड़केा ने लूट करने की नियत से उसके पति के दाहिने जांघ, चेहरे में चाकू मारकर चोट पहुॅचाये एवं पति के जेब में रखे पैसे निकालकर भाग गये, गिरने से उसे सिर में चोट आयी पति बेहोश हो गये।वहीँ पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 309;6द्ध बीएनएएस का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी के लिए टीम गठित 
वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं  उप पुलिस अधीक्षक  बी.एस. गोठरिया के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर  वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें