जबलपुर के पनागर में ज्वेलर्स संचालक से लूट,तीन बैग भरे जेवर लेकर लुटेरे फरार,क्षेत्र में दहशत

जबलपुर:जबलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं,जबकि जबलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है उसके बावजूद भी आरोपी बड़ी आसानी से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगों में अराजकता फैल रही है, लगातार घट रही घटना से एक ओर व्यापारी वर्ग दहशत में है तो वही दूसरी ओर क्षेत्रीय नागरिक भी कुछ बोलने से कतरा रहे है,वहीं शहर की कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए मंगलवार शाम पनागर में 5 से 6 अज्ञात बदमाशों ने भूरा ज्वेलर्स के संचालक पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश करीब 1 किलो सोना एवं 20 किलो से अधिक चांदी से भरा थैला लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं व्यापारियों में भय का माहौल बन गया।

बंदूक के बट से बार
बताया जाता रहा है कि विरोध करनें पर दुकान संचालकों पर कट्टे की बट और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दुकान संचालक के बेटे के हाथ पर चाकुओं के बार किए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे चार में से 3 बैगों के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर फरार आरापियों की तलाश में जुट गई है।

यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 7 से 7.30 बजे के आसपास की है, जब भूरा ज्वेलर्स के संचालक रोज़ की तरह दुकान बंद कर अपने पुत्र के साथ घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे बदमाशों ने घर के पास सुनसान मार्ग पर अचानक रॉड से हमला कर दिया। हमलावरों ने लगातार गोली चलाते हुए ज्वेलर्स पर धारदार हथियारों से हमला कर ज्वेलरी से भरा थैला छुड़ाकर भागने में सफल हो गए, जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर भाग चुके थे, उक्त घटना से दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और लूटपाट कर फरार हो गए।
घायल पिता–पुत्र की हालत गंभीर,निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
हमले में भूरा ज्वेलर्स के संचालक एवं उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल पनागर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
शाम के समय घटी वारदात,पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
शाम के व्यस्त समय में हुई इस बड़ी वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रिय गश्त होती तो इतनी बड़ी घटना को टाला जा सकता था।
सदमे में परिजन कुछ भी बोलने से कर रहे इनकार
वहीँ इस घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे और दहशत में है। सुरक्षा कारणों से परिवार के सदस्य फिलहाल मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं, फिर भी घटना में पिता को बचाने पंहुचे घायल शुभ सोनी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह घर ही था, गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर आया तो लगभग 5 से 6 लोग जो सर में हेलमेट पहने हुए थे, उनके पिता पर हमला कर रहे थे,वह बचाने पंहुचा पर तब तक हमलावर भागने में सफल हो गए, इस दौरान हमलावर लगातार गोली चला रहे थे,
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, तलाश तेज
सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज पर हमलावर हेलमेट पहने हुए दिख रहे हैं, जिससे हमवालावरो कि पहचान नही हो पा रही है, फिर भी पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल आमजन बल्कि व्यापारिक वर्ग की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















