आंखों में मिर्ची डालकर छीना मोबाईल,पीछा करने पर लुटेरों ने मार दी चाकू 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:आंखों में मिर्ची डालकर मोबाईल छीनकर भाग रहे लुटेरे ने पीछा करने पर युवक को चाकू मारकर घायल कर फरार हो गए।शिकायत पर पुलिस ने मोबाईल छीनने वाले मोटर सायकिल सवार लुटेरों की तलाश सुरु कर दी है।

यह है मामला 

मामला थाना माढ़ोताल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 19-6-25 की रात्रि धनीराम बमर्न उम्र 34 वषर् निवासी कटंगी रोड ग्राम नगना ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ड्रायवरी करता है दिनंाक 18-6-25 की वह राजू ठाकुर का छेाटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 20 एल ए 3289 लेकर आगा चैक ट्रांसपोटर् में माल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था सूरतलाई पेट्रोल पम्प के आगेे नाला के पास रात लगभग 11 बजे रूका तथा गुटखा खा रहा था तभी पीछे से एक मोटर सायकल में 2 अज्ञात लड़के आकर उससे माचिस मांगने लगे, उसने कहा कि माचिस नहीं है उनमें से एक लड़के चेहरे पर मिचीर् जैसा कुछ फेंका जिससे उसकी आंखों में जलन होने लगी और दूसरे लड़के ने उसके हाथ से रियलमी कम्पनी का मोबाइल छीन लिया उसने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक लड़के ने चाकू से हमलाकर पीठ तथा जांध  मे चोट पहुॅचा दी तथा कटंगी वायपास तरफ भाग गये।वहीं रिपोटर् पर धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें