बृद्ध महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर लुटेरे फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सड़क पार कर रही बृद्ध महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर लुटेरे फरार हो गए।मामला थाना गढ़ा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 1/8/25 की देर रात श्रीमती अनीता धौलपुरी उम्र 57 वषर् निवासी गुरुदेव कालोनी सूपाताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसने अपने घर के पास मदन महल पहाडी जाने बाली सड़क पर फूलवाले की दुकान के सामने किराए की दुकान मे जनरल स्टोर की दुकान खोली है। उसके पति खमरिया मे एडमिन आफिसर के पद पर कायर्रत हैं। दिनांक 01/08/25 को अपने दुकान पर थी शाम लगभग 05 बजे उसे अमूल दूध बाले का फोन आया कि दुकान के लिए दूध पैकिट ले जाओ तो वह दुकान से निकलकर सूपाताल से एलआईसी की ओर जाने बाली मेनरोड पर आई और लगभग 25 पैकिट दूध अलग अलग मात्रा के थैला में लेकर लौटने लगी तभी सामने से एक नीले रंग की बिना नंबर की स्कूटी मे 20-22 वषर् के तीन लडके जिसमे सामने वाला लड़का जो गाडी चला रहा था नीले रंग की फुल टीशटर् पहना गेहुंआ रंग का था बीच बाला लड़‌का काले रंग की शटर् पहना गोरे रंग का तथा पीछे बैठा लड़का नीले रंग की जींश शटर् पहना गले मे सफेद गमछा डाला सांवले रंग का था आए और उसके सामने सड़क पर आकर स्कूटी को रोके और फूलवाले की दुकान के सामने जहां भिखारी बैठा था बडी जोर से चिल्लाए जिससे वह डर गई और तभी स्कूटी में बीच में बैठे लड़के ने उसके गले मे पहना काली रंग की मोती का मंगलसूत्र जिसमे सोने का करीब 4.5 ग्राम का पेंडल लगा है कीमती 50,000/-रुपये का पकडकर खींचने लगा, उसने उससे मंगलसूत्र पकड़कर छुडाने की कोशिश की तो तीनो बोले कि मंगलसूत्र हमे दे दे नहीं तो यही खत्म कर देंगे और गले से मंगलसूत्र छीनकर मुख्य सड़क से देवताल की ओर स्कूटी से भाग गए। रिपोटर् से धारा 309(4) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें