खड़ी कार में मारी टक्कर, वन विभाग कटनी मै पदस्थ ऋषिराज तिवारी की हुई मौत

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर गुरुवार की मध्य रात्रि 1 बजे के करीब बाईपास स्लीमनाबाद में सड़क हादसा घटित हुआ! जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वही तीन अन्य लोग घायल हुए हैं!मृतक व्यक्ति ऋषिराज तिवारी कटनी निवासी था जो कटनी मै ही वन विभाग मै कार्यरत था!घटना के संबंध में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 1 बजे के आसपास जबलपुर से कटनी की ओर जा रही कार सवार क्रमांक एमपी 21सीए 5730 जब बाईपास स्लीमनाबाद में तिहारी पुलिया के पास पहुंची तों वहीं मार्ग किनारे में कार खड़ी कर लघुशंका हेतु उतरे थे और जब वापस कार में बैठने जा रहे थे कि पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 12 20 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी!जिससे कार में सवार ऋषि राज तिवारी उम्र 59 वर्ष निवासी कटनी जो कि वन विभाग कटनी में पदस्थ थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई!वही कार में सवार तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटे आई हुई!बताया गया कि ऋषिराज तिवारी अपने मित्रों के साथ किसी परिचित को देखने जबलपुर गए थे, वापिस लौटते समय यह हादसा स्लीमनाबाद मै बाईपास मै घटित हुआ!
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा! जहांशुक्रवार की सुबह 10 बजे स्लीमनाबाद मै पीएम उपरांत शव परिजनों को सौपा गया!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें