आर.एस.मरावी की जगह ऋषभ जैन बनाये गए रांझी एसडीएम
जबलपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच पूर्व में किये गये कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया है। श्री सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर डिप्टी कलेक्टर आर. एस. मरावी के स्थान पर संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी रांझी का कार्यभार सौंपा है तथा डिप्टी कलेक्टर आर. एस. मरावी को कलेक्टर कार्यालय के विधिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।