
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न.शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने करें प्रयास,सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत
जबलपुर, जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास शिक्षकों द्वारा किये जायें। मध्यान्ह भोजन में शामिल शाला के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति आईवीआरएस पोर्टल पर समय सीमा में दर्ज की जाये। ये निर्देश जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने शुक्रवार के दिन जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दिये।
दिये ये निर्देश
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने मध्यान्ह भोजन में शामिल बच्चों की समय सीमा के भीतर आईवीआरएस पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शाला प्रभारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के निरीक्षण के लिये नियुक्त जन शिक्षकों को लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन शालाओं का निरीक्षण करना होगा। उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि निरीक्षण में केवल समीप की शालाओं की पुनरावृत्ति न हो, दूरस्थ अंचलों की शालाओं का भी निरीक्षण नियमित किया जाये। कोई भी शाला इससे न छूटे और निरीक्षण सभी बिंदुओं पर आधारित हो।
मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण और रुचिकर मध्यान्ह भोजन करें वितरित
जिला पंचायत सीईओ ने सभी शालाओं में छात्र-छात्राओं को तय मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण और रुचिकर मध्यान्ह भोजन वितरित करने, सेंपल टिफिन में सुरक्षित रखने, भोजन गुणवत्ता पंजी रखने, मां की बगिया अंतर्गत बागवानी को प्रोत्साहित करने, दर्ज संख्या के अनुरूप रसोईया रखने, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानमंत्री पोषण योजना का मीनू, लोगो और हेल्पलाइन नंबर लिखे जाने तथा विद्यार्थियों का नामांकन, मैपिंग, अपडेशन एवं यू डाइस कार्य भी समय सीमा पूर्ण करने के निर्देश दिये।बैठक में जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा, परियोजना अधिकारी परवीन कुरैशी, संध्या ताम्रकार, रूपल मिश्रा, गीता चौहान, राकेश श्रीवास्तव, राजेश तिवारी सहित समस्त बीआरसी एवं बीएसी मौजूद थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।