सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक राजस्‍व अधिकारियों को करना होगा न्‍यायालयीन कार्य,कलेक्‍टर ने जारी किया नया आदेश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन जैसे राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में गति लाने तथा समय सीमा के भीतर उनका निराकरण करनें जिले में राजस्‍व न्‍यायालयों का नया सेटअप तैयार किया गया है और इनकी संख्‍या बढ़ा दी गई है। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने इस संबंध में आज एक नया आदेश जारी कर जिले में राजस्‍व न्‍यायालयों की संख्‍या 22 से बढ़ाकर 27 कर दी है।

क्या है आदेश ?

वहीं नए आदेश में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय कार्य के लिये नियुक्त राजस्‍व अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक राजस्‍व न्‍यायालय का कार्य संपादित करने के निर्देश दिये हैं। उन्‍होंने इन अधिकारियों को 22 जुलाई की सुबह अपने-अपने न्‍यायालयों में पक्षकारों एवं उनके अधिवक्‍ताओं को तथा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर राजस्‍व न्‍यायालय के इस सेटअप की जानकारी देने, इसके काम काज से अवगत कराने और इस संबंध में उनसे सुझाव प्राप्‍त करने के निर्देश भी दिये हैं। 

अलग-अलग राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना

ज्ञात हो कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने 11 जुलाई को आदेश जारी कर जबलपुर जिले में राजस्व न्यायालय के कार्य और गैर न्यायालयीन कार्य के लिये अलग-अलग राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना की थी। कलेक्‍टर द्वारा जारी किये गये नए आदेश में भी कहा गया है कि राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्य के लिए नियुक्‍त राजस्‍व अधिकारी अब केवल राजस्व न्यायालय का ही कार्य करेंगे। इन अधिकारियों की ड्यूटी प्रोटोकॉल, कानून व्यवस्था आदि कार्यों में नहीं लगाई जा सकेगी। नए आदेश में के अनुसार जिले में पदस्‍थ राजस्‍व अधिकारी जो न्‍यायालय का कार्य संपादित कर रहे हैं उन्‍हें प्रत्‍येक दिन अपनी उपस्थिति आरसीएमएस पोर्टल के माध्‍यम से ई-पंचिंग मॉड्यूल में दर्ज करानी होगी। 

कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट का उत्‍तरदायित्‍व सौंपा

कलेक्टर श्री सक्सेना ने नए आदेश में प्रोटोकॉल और कानून व्यवस्था संबंधी कार्यों के लिये पृथक से 14 राजस्‍व अधिकारियों की पदस्थापना कर इन अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के मामले में अपर जिला दंडाधिकारी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के मामले में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को थाना क्षेत्र का आवंटन करने के निर्देश दिये हैं। आदेश में गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए नियुक्‍त प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट का उत्‍तरदायित्‍व सौंपा गया है।आदेश में स्‍पष्‍ट किया गया है कि राजस्‍व संबंधी न्‍यायालयीन कार्य के लिए नियुक्‍त अधिकारी केवल राजस्‍व संबंधी न्‍यायालयीन कार्य ही संपादित करेंगे। केवल गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए नियुक्‍त राजस्‍व अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर अथवा विशेष परिस्थितियों में जिला मजिस्‍ट्रेट के लिखित आदेश पर ही गैर न्‍यायालयीन कार्य संबंधित क्षेत्र के न्‍यायालयीन कार्य के लिए नियुक्‍त राजस्‍व अधिकारियों द्वारा किये जा सकेंगे। 

 

कलेक्टर द्वारा राजस्व न्यायालय और गैर न्यायालयीन कार्यो के लिये नियुक्त अधिकारियों में गोरखपुर तहसील के अंतर्गत तहसील न्‍यायालय के न्यायालयीन कार्यों के लिये प्रभारी तहसीलदार विकासचंद जैन, अतिरिक्‍त तहसीलदार न्‍यायालय के लिए नायब तहसीलदार आदित्‍य जंघेला एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय के लिए नायब तहसीलदार भरत कुमार सोनी को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिये नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड, प्रभारी नायब तहसीलदार चेतराम पंधा एवं प्रभारी नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार रांझी तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्‍यायालय में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सुश्री जानकी उइके, अतिरिक्‍त तहसीलदार न्‍यायालय के लिए नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती मौसमी केवट को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती नीलिमा राजलवाल एवं नायब तहसीलदार आदर्श जैन को, आधारताल तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्‍यायालय के राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार संदीप जायसवाल, अतिरिक्‍त तहसीलदार न्‍यायालय के लिए नायब तहसीलदार रत्‍नेश ठवरे एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टि शाह इनवाती को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती नीलू बागरी एवं नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा को नियुक्‍त किया गया है। 

जबलपुर (ग्रामीण) तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्‍यायालय में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार न्‍यायालय बरगी में प्रभारी तहसीलदार श्रीमती पूर्णिमा खंडायत एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय बरेला में नायब तहसीलदार शशांक दुबे को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार रविन्‍द्र पटेल को, पनागर तहसील में तहसीलदार न्‍यायालय में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार गौरव कुमार पांडे एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय में नायब तहसीलदार श्रीमती सुनीता मिश्रा को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती निधि मार्को को, सिहोरा तहसील में तहसीलदार न्‍यायालय में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती रूपेश्‍वरी कुंजाम को एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय में नायब तहसीलदार दीपक कुमार पटेल को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार जगभान शाह उइके को, मझौली तहसील में तहसीलदार न्‍यायालय में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार दिलीप हनवत एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय पौड़ा में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्‍वालवंशी को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी सहायक भू-अभिलेख राजेश मिश्रा को, शहपुरा तहसील में तहसीलदार न्‍यायालय में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सुमित कुमार गुप्‍ता, नायब तहसीलदार न्‍यायालय पिपरियाकलां में नायब तहसीलदार श्रीमती पूजा भोरहरी एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय चरगवां में नायब तहसीलदार राघवेन्‍द्र पटेल को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार महेश कुमार सोलंकी को नियुक्‍त किया गया है। 

इसी प्रकार पाटन तहसील में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार न्‍यायालय में नायब तहसीलदार श्रीमती रश्‍मि चौधरी, नायब तहसीलदार न्‍यायालय कटंगी-1 में नायब तहसीलदार राजेश कौशिक एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय कटंगी-2 में नायब तहसीलदार श्रीमती निधि शर्मा को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार जय सिंह धुर्वे को और कुंडम तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्‍यायालय में राजस्‍व न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार वीर बहादुर सिंह को एवं नायब तहसीलदार न्‍यायालय में प्रभारी नायब तहसीलदार गोरेलाल मरावी को तथा गैर न्‍यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार कल्‍याण सिंह क्षत्री को नियुक्‍त किया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें