सैनिक छावनी भूमि से कब्जा हटाने राजस्व विभाग को छूट रहा पसीना, अधिकारी कर रहे टालमटोल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव  स्लीमनाबाद – तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद स्थित पीएम हॉउस कक्ष के बाजू से भेड़ा रोड से लगी 6 एकड़ से अधिक भूमि जो सैनिक छावनी की थी उसमें मुस्लिम समुदाय के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया!
कब्जा को हटाने शिकायत के बाद स्लीमनाबाद तहसीलदार ने सीमांकन कराने पांच पटवारियों का दल गठित किया ओर शुक्रवार 19 अगस्त को सीमांकन अवधि नियत की!
शुक्रवार को हिन्दू -मुस्लिम समुदाय से बड़ी संख्या मे लोग मौका स्थल पहुंचें!किसी भी प्रकार की वाद -विवाद की स्थिति न बने इसके लिए स्लीमनाबाद थाना के अलावा जिले से भी पुलिस बल बुलवाया गया!सीमांकन कार्य को लेकर तहसीलदार सारिका रावत, हर्षवर्धन रोमटेक पटवारियों के दल के साथ मौके पर पहुंचें!लेकिन सीमांकन कार्य न करने को लेकर तहसीलदार दोनों पक्षो के सामने अपनी बात रखी!
तहसीलदार ने कहा कि रकबा ज्यादा है जरीफ से नफाई न हो पायेगी, इसलिए जीपीएस मशीन से सीमांकन कार्य कराना ठीक रहेगा!जिस पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने आक्रोश दिखाया कि जब शुक्रवार का दिन सीमांकन के लिए रखा गया था ओर ज़ीपीएस मशीन से सीमांकन कराना था पूरी व्यवस्था पहले से ही राजस्व विभाग को कर लेनी थी!यह टालमटोल किया जा रहा है!जिससे सीमांकन कार्य प्रभावित हो!जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिलाया कि आगामी तीन से चार दिनों मे जिले से जीपीएस मशीन मंगवाकर विवादित भूमि का सीमांकन कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा!तब जाकर हिन्दू समुदाय के लोगो ने अपनी सहमति जताई!

बजरंग दल करेगा विरोध प्रदर्शन-

सीमांकन कार्य को बढ़ाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने विरोध जताया!कहा कि यदि आगामी तीन से चार दिनों मे सीमांकन नहीं होता ओर मुस्लिम समुदाय का कब्जा सैनिक छावनी भूमि से नहीं हटाया जाता तों विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा!
गौरतलब है कि स्लीमनाबाद हल्का के खसरा नंबर 53 जिसका रकबा 1एकड़ है जो हरदुआ हार मै आता है, इस पर आधा एकड़ भूमि मुक्तिधाम ओर आधा एकड़ भूमि कब्रिस्तान दर्ज है जो पहले से प्रस्तावित है!लेकिन खसरा नंबर 54 जिसका रकबा 2.72 हैक्टेयर है जो कि लगभग 6 एकड़ से अधिक भूमि है!उक्त भूमि पूर्व पर रक्षा विभाग की छावनी थी!यहाँ ही आर्मी का कैंम्प लगता था!जहाँ पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा अवैध रूप से तार फेसिंग कर कब्जा कर लिया गया है!

स्लीमनाबाद मे नहीं बची सरकारी भूमि

स्लीमनाबाद हल्के मै पड़ी सरकारी भूमियों पर धीरे-धीरे अवैध रूप से कब्जा होते जा रहे है!कब्जा को हटाने राजस्व विभाग के अधिकारियो को शिकायत  की जाती है!लेकिन अधिकारी कब्जाधारियों पर बड़ी मेहरबानी दिखा रहे है!उक्त अवैध कब्जो को हटाने की जगह मात्र जुर्माना लगाकर खानापूर्ति कर ली जाती है!मतलब है राजस्व विभाग के अधिकारियों के संरक्षण से ही सरकारी भूमि का बंदरबाट हो रहा है!
स्लीमनाबाद मै सांदीपनि स्कूल (सी एम राइज स्कूल ) व साप्ताहिक हाट बाजार का निर्माण होना है!इसके लिए राजस्व विभाग भूमि की उपलब्धता नहीं करवा पा रहा ओर जो भूमि है भी उससे अवैध कब्जा नहीं हटा पा रहा है!

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम

स्लीमनाबाद उक्त भूमि पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा किये गये अवैध कब्जा को लेकर मामला संज्ञान मै है!स्लीमनाबाद तहसीलदार को उक्त भूमि की विस्तृत जाँच कर प्रमुखता के साथ अवैध कब्जा को हटाया जाये इसके लिए निर्देशित किया गया है!जल्द ही सीमांकन कार्य करा मामले का निराकरण किया जायेगा!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें