खितौला में ससुराल से लौटकर युवक ने लगा ली फाँसी
जबलपुर :खितौला में ससुराल से लौटकर युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला मे दिनंाक 14-4-25 को श्रीमती शिवानी उफर् पूणिर्मा गुप्ता उम्र 35 वषर् निवासी सकरी मोहल्ला खितौला ने सूचना दी कि उसका छोटा लड़का सत्यम गुप्ता उम्र 19 वषर् दिनारी खमरिया निवासी अनुराधा गौंड़ से लगभग एक वषर् पूवर् पे्रम विवाह किया था दिनंाक 22-3-25 को बहू अनुराधा की शासकीय अस्पताल सिहोरा में डिलेवरी हुयी थी जिसे बेटी हुयी थी तभी से बहू अनुराधा अपने मायके दिनारी खमरिया में रह रही है। दिनंाक 14-4-25 केा दोपहर लगभग 3 बजे सत्यम अपनी ससुराल दिनारी खमरिया अपनी पत्नी बच्चों को देखने गया था तथा उसने बताया कि ससुराल वालों ने उसे परेशान किया है, शराब के नशे में था उससे खाना खाने के लिये मांगा तो वह किचिन में गयी तभी सत्यम पाईप मंे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर लटक गया वह दौड़कर गयी एवं फंदा से निकाली तथा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गयी जहां डाक्टर ने चैक कर सत्यम को मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।