10 दिवस मे बहोरीबंद आईटीआई मार्ग से हटा ले शराब दुकान, नहीं तों होगी कार्रवाई

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद/स्लीमनाबाद: विकासखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत बहोरीबंद मे आईटीआई मार्ग मे संचालित अधिकृत शराब दुकान को हटाने बुधवार को प्रशासनिक अमला सक्रिय दिखा!बुधवार को एसडीएम राकेश चौरसिया, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद द्विवेदी आईटीआई मार्ग मे संचालित अधिकृत शराब दुकान पहुंचें!
जहाँ प्रशासनिक अधिकारियो को देख महिलायें भी बड़ी संख्या मे पहुंच गईं!एसडीएम राकेश चौरसिया ने आबकारी विभाग के अमले को सख्त निर्देश कि उक्त दुकान इस स्थल से हटाकर अन्यत्र संचालित करें!उक्त शराब दुकान 10 दिवस मे हटा ले, नहीं तों फिर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी!
जिस पर आबकारी विभाग के अमले व ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि 10 दिवस मे शराब दुकान इस स्थल से हटा ली जाएगी!

महिलाओ ने किया था विरोध

गौरतलब है कि बहोरीबंद मैं आईटीआई मार्ग मैं संचालित अधिकृत शराब दुकान को हटाने को लेकर गत दिवस महिलाओं ने हुंकार भरी!महिलाओं ने पहले ग्राम पंचायत कार्यालय जाकर सरपंच -सचिव व फिर एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम व विधायक कार्यालय जाकर विधायक को शराब दुकान हटवाने ज्ञापन पत्र सौपा!सौपे गए ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उक्त शराब दुकान आईटीआई मार्ग बहोरीबंद मे है!जहाँ उक्त मार्ग मे ही महाविद्यालय,मॉडल स्कूल, कन्या छात्रावास है!इसी मार्ग मे शराब दुकान भी है!जिस कारण शराब दुकान होने के कारण शराबियों द्वारा शराब पीकर अभद्रता की जाती है!आसामजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।शराब दुकान होने के चलते शाम के समय का माहौल अच्छा नही रहता है।जिससे महिलाओं को आवागमन करने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लोग शराब पीकर अभद्र व्यवहार करते है।
इसलिए जल्द से जल्द उक्त स्थल से शराब दुकान को हटवाया जाए नही तो फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिसके बाद विधायक प्रणय पांडेय ने एसडीएम बहोरीबंद को पत्र लिखकर शराब दुकान उक्त स्थल से हटाने के लिए पत्र लिखा था!


इस ख़बर को शेयर करें