बरसात से कहीँ राहत तो कहीँ आफत,झूम के बरसे वदरा,ग्रांमो का सम्पर्क टूटा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर। :शुक्रवार की सुबह से अचानक तेज बारिश का जो क्रम शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा। जिसके चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ।एक तरफ जहाँ जबलपुर में भूसे से भरा ट्रक व गैस सिलेंडर से भरा एक अन्य ट्रक एक पुल में आये तेज बहाव में बह गया. घटना शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बरेला थानान्तर्गत सलैया ग्राम के पास की है. गनीमत रही कि ड्राइवर और क्लीनर वक्त रहते कूद गए.घटना की जानकारी लगते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन अब क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने की तैयारी कर रही थी. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मामला गंभीर है, क्योंकि ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे.तो वहीं जिले में सिहोरा तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर तक बारिश का जोर जारी रहा। पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होने से मौसम ने गुलाबी ठण्ड का अहसास कराया।

*आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

जुलाई माह के आरंभ से रिमझिम फुहारों ने वातावरण में ठंडक घोल दी वही लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नदी नाले उफान पर है वही सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र के हालात भी बद से बद्तर हो गए हैं खितोला बाजार की मुख्य सड़क में पानी भरने के कारण पैदल एवं दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।नई बसाहट वाली कालोनियों के मार्गों में कीचड़ होने के कारण लोगों को अपने घरों से निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सर्वाधिक परेशानी का सामना पालीवाल कालोनी के वाशिंदो को उठाना पड़ रही है।

कच्चे मकान को खतरा,दबंगो ने रोका पानी का रास्ता

वहीं गत 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण कच्चे मकानो पर गिरने का खतरा मंडराने लगा है सिहोरा के दरौली गांव में एक ग्रामीण के घर में पानी भर गया है बरसाती पानी सहित निस्तार के पानी को दबंगो द्वारा रोके जाने की शिकायत ग्राम पंचायत केवलारी के ग्राम दरौली कला निवासी विनोद यादव द्वारा सिहोरा जनपद सीईओ को 20 मई 2025 के दिन देते हुए जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की थी,मामला सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत केवलारी के दरौली कला का है, विनोद की शिकायत पर जनपद सीईओ द्वारा तत्काल में पाइप डालकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक शिकायत कर्ता की शिकायत का न तो निराकरण किया गया न ही जनपद से जांच करने कोई अधिकारी मौके पर पहुँचे।ऐसे में हो रही बरसात के कारण विनोद के घर मे बरसात का पानी भरने से घर गिरने का खतरा भी बढ़ गया है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें