रीठी नवागत जनपद सीईओ ने किया पदभार ग्रहण, मुहास मंदिर मै टेका मत्था
रीठी -रीठी जनपद के नवागत जनपद सीईओ राजेश सिंह ने मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय रीठी पहुंचकर पदभार ग्रहण किया!जहाँ जनपद कार्यालय मै पदस्थ अधिकारी -कर्मचारियों ने नवागत जनपद सीईओ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया!इसके बाद नवागत जनपद सीईओ ने सभी अधिकारी -कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया!पदभार ग्रहण से पूर्व नवागत जनपद सीईओ ने मुहास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेंक पूजा अर्चना कर क्षेत्र खुशहाली की कामना की!नवागत जनपद सीईओ ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए सदैव ततपरता के साथ कार्य किया जायेगा!साथ ही विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी!
जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद के अधिकारी -कर्मचारियों व्यवहार अच्छा रहे एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय बना रहे इस दिशा पर भी फोकस रहेगा!इस दौरान एपीओ भागीरथ पटेल, विकाडखंड समन्वयक नीरज जैन सहित जनपद कार्यालय स्टॉफ मौजूद रहा!