प्राथमिकता से निराकरण करें सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों का निराकरण , कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर  सक्सेना ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्राथमिकता से कार्य करें और इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 दिन से ऊपर की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निराकरण करें और जिले की रैंकिंग सुधारें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को जो अधिकारी अटेंड नहीं किए हैं, उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केपीआई के संबंध में जो पैरामीटर निर्धारित हैं, उस पर कार्य करें और जिले का रैंक बढ़ाएं।बैठक में जिला खेल अधिकारी की अनुपस्थिति पर सीईओ जिला पंचायत ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को प्राथमिकता से करें और जिले के विकास में योगदान दें।


इस ख़बर को शेयर करें