श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर किया तर्पण
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :सन्त श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में आज वरिष्ठ पत्रकार संजय भारद्वाज की पूज्य माता जी सरला भारद्वाज पति श्याम सुंदर भारद्वाज के मोक्ष हेतु श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने बताया कि शास्त्रों में ऐसा आता हैं कि जिस व्यक्ति का शरीर छूट गया है उसके लिए तीसरा , तेरवहीँ और गंगा पूजन का विधान है। किसी कारणवश समय पर यह सब ना कर पाएं तो श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण करने से भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। तीसरा ,तेरवहीँ, गंगा पूजन के साथ श्री मद भगवदगीता का पाठ भी मोक्षदायी है । संस्था समय – समय पर जिले के प्रसिद्ध लोग या संस्था से जुड़े लोग जिनका शरीर छूट गया है उनके मोक्ष हेतु यह सेवा कार्य करती रहती हैं । लिंगा आश्रम में आज सरला भारद्वाज जी और लिंगा आश्रम में समर्पित गीता बहन की पूज्य माता जामवंती पाल (राजना) के लिए भी गीता पाठ कर विधिवत तर्पण किया गया । वरिष्ठ पत्रकार संजय भारद्वाज जी के पूज्य दादा जी वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. रमेश चन्द्र भारद्वाज जी का संस्था के प्रति त्याग और तपस्या अवर्णनीय है । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , सुभाष इंगले , अशोक कराडे , नारायण ताम्रकार , रामराव लोखंडे , कैलाश राउत , गोवर्द्धन मालवीय , बबलू माहोरे , भूपेश पहाड़े , ललिता विलास घोंगे , विमल शेरके , रुपाली इंगले , प्रीति सोंनारे , सुधा ताम्रकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।