जबलपुर दमोह नाका से जाने वाले जरूर पढ़ें ये खबर,आज रात 12 बजे के बाद बंद रहेगा दमोह नाका चौक से वाहनों का आवागमन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, सड़क, नाली और अन्य निर्माण कार्यों के चलते दमोह नाका चौक को आज गुरुवार की रात 12 बजे के बाद वाहनों के आवागमन के लिये बंद कर दिया जायेगा। वाहनों के आवागमन को रोकने यहाँ हार्ड बेरिकेटिंग की जा रही है। इस मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को अब डायवर्टेड रूट से गुजरना होगा।लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि दमोह नाका चौक पर सड़क, नाली और अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर है। अभी तक स्थानीय व्यवस्था के तहत कुछ हिस्से में सड़क और नाली निर्माण का कार्य कर लिया गया है, लेकिन ट्रैफिक के अत्यधिक दबाब होने की वजह से मशीनरी का मूवमेंट और आगे का निर्माण कार्य अब संभव नहीं हो सकेगा।कार्यपालन यंत्री श्री सिंह ने बताया कि दमोह नाका चौक पर वाहनों के आवागमन को बंद करने और यातायात को डायवर्ट करने आज प्रशासन, यातायात पुलिस एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिये गये निर्णय के मुताबिक आधारताल से दमोह नाका की तरफ आने वाले ट्रैफिक मेट्रो बस, हैवी व्हीकल, कार, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा आदि को गोहलपुर थाने से अमखेरा रोड से खजरी बायपास की ओर डायवर्ट किया जायेगा। इस ओर आने वाले दो पहिया वाहन शांति नगर चौक से दाहिने और डायवर्ट होते हुए पाटन मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे।इसी प्रकार रानीताल चौक से दमोह नाका की ओर आने वाले ट्रैफिक मेट्रो बस, हैवी व्हीकल, कार, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा आदि को बल्देवबाग चौक से एम आर-4 रोड की तरफ बाएं ओर मार्ग डायवर्ट किया जायेगा। इस मार्ग पर आने वाले दो पहिया वाहनों के लिये गोपाल आर्केड पिलर नम्बर 33 से बाईं ओर रुट डायवर्ट किया गया है।जबकि, पाटन एवं आईएसबीटी चौक से दमोह नाका की तरफ आने वाले वाहन मेट्रो बस, हैवी व्हीकल, कार, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि को आईएसबीटी से खजरी बायपास होते हुये अमखेरा रोड की ओर डायवर्सन रूट दिया गया है। इस मार्ग पर आने वाले दो पहिया वाहन मेट्रो हॉस्पिटल की बायीं ओर के डायवर्टेड रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें