विभिन्न मांगों को लेकर राखी के ग्रामीण पहुँचे विधायक के पास 

इस ख़बर को शेयर करें

अरविंद हल्दकार( बहोरीबंद) : राखी के ग्रामीण बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे के निवास पहुँचे जहाँ पर ग्रामीणों ने ग्राउंड सुधार ,ओपन जिम ,मंदिर निर्माण और रनिंग ट्रैक की मांग को लेकर विधायक को अपनी मांग पत्र द्वारा बात कही ,जिसको लेकर विधायक प्रणय पांडे ने भी विश्वास के साथ पूरा सहयोग देने और ओपन जिम, ,रनिंग ट्रैक ,मंदिर निर्माण करवाने की इक्षा जाहिर करते हुए ,पूरा भरोषा दिया की जल्द से जल्द ये काम करवाने के लिए उनसे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द से जल्द कार्य करवाएंगे।

ये रहे उपस्थित

वहीं आज शनिवार सुबह विधायक  प्रणय प्रभात पांडे (गुड्डू भैया ) के निवास पर ग्राम पंचायत राखी के नवयुवक साहिल हल्दकार ,,शौरभ हल्दकार ,सनी हल्दकार ,विवेक हल्दकार ,नितिन् हल्द्कार् साहिल काछी,अनिकेत हल्दकार ,सुधीर हल्दकार ,रोहित यादव ,आकाश यादव ,राहुल हल्दकार ,हरी मेहरा,,विक्कू बर्मन ,दीपक आदवासी,जित्तूनायक ,राकेश यादव, अनिल आदवासी, कुणाल नायक ,,आशु नायक, जनपद सदस्य मालती महेन्द्र हल्दकार, जी के साथ कार्यालय पहुंचे ।बता दें कि इससे पहले भी कई ग्रामों में ओपन जिम लोगों के लिए चालू किए गए हैं। आने वाले समय में क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे यह व्यवस्था हो की बात विधायक श्री पांडे ने कही । ओपन जिम् मे टहलने के लिए वॉकर, सेटअप बेंच, एयर ¨स्वग, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल अप समेत कई उपकरण लगाए जाएंगे। इस जिम में व्यायाम करने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिम बनाने के साथ उपकरण लगाने इस अवसर पर विधायक  प्रणय पाण्डेय ने कहा कि ग्राम वासियों को व्यायाम करते हुए स्वच्छ वातावरण मिले ताकि उनकी सेहत सही बनी रहे, यही उनका प्रयास है।

 


इस ख़बर को शेयर करें