मझगवां में सड़क किनारे बिछाई जा रही पाइप लाइन में लीपापोती,कुम्भकर्णी नींद सो रहे जिम्मेदार




जबलपुर : नर्मदा पाइप लाइन अभी तक जिलेभर में पूरी तरह बिछ ही नहीं पाई अधिकांश जगहों पर इस पाइप लाइन के पानी का लाभ आमजन को अभी भी मिल नही पा रहा,अधिकांश जगहों पर ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन बिछाने सड़कों को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन कई जगहों पर ठेकेदारों द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई।जिससे लोग परेसान है, लेकिन आमजनता की इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।
मझगवां में मुख्य सड़क किनारे पाइप लाइन में लीपापोती
ताजा मामला मझगवां का आया है, जहां पर पीएचई के ठेकेदार द्वारा मझगवां की मुख्य सड़क के किनारे बिछाई जा रही नर्मदा पाइप लाइन में लीपापोती के आरोप लगे हैं, ठेकेदार बिहार का है,अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की इस काम मे निगरानी रखने वाले पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कहाँ सो रहे हैं?
मुख्य सड़क मे एक फिट भी नही डल रही पाइप लाइन
मझगवां के भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता ने वर्तमान में मझगवां के मुख्य सड़क के किनारे बिछाई जा रही पाइप लाइन पर सवालिया निशान खड़े करते हुए बताया की ठेकेदार और पीएचई अधिकारियों की मिलीभगत से मझगवां में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे बिछाई जा रही नर्मदा पाइप लाइन के पाइप आधा फिट भी जमीन के अंदर नहीं डाले गए जबकि नियमों की मानें तो 3 फिट जमीन के अंदर पाइप लाइन बिछाई जानी थी।
इनका कहना है, कल ही दिखवाता हूँ क्या गड़बड़ी चल रही है
ई, सरद सिंह पीएचई सिहोरा















































