पुष्पेन्द्र अहाके बने एसडीएम सिहोरा,पीयूष दुबे जिला सत्कार अधिकारी
जबलपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच पूर्व में किये गये कार्य विभाजन के आदेश में संशोधन किया है।संशोधित कार्य विभाजन आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी शहर श्रीमती मिशा सिंह को सामान्य प्रशासन वित्त, भूमि प्रबंधन, सुशासन एवं सतर्कता, दांडिक प्रशासन एवं विधि तथा जानकारी संकलन एवं प्रेषण प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। श्रीमती मिशा सिंह को स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, श्रम, उद्योग, खाद्य, परिवहन, जिला शहरी विकास अभिकरण एवं शिक्षा (केवल निजी विद्यालयों से सबंधित मामले), ई-गवर्नेंस सोसायटी, लोक सेवा प्रबंधन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (केवल राहत से सबंधित मामले) विभाग का प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है।संशोधित कार्य विभाजन आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत को ग्रामीण यांत्रिकी, योजना मंडल, शिक्षा एवं जिला शिक्षा केन्द्र, पंचायत एवं समाज कल्याण, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला सहकारी बैंक, लीड बैंक, आयुष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (राहत मामलों को छोड़कर), सीएसआर तथा एकलव्य और नवोदय विद्यालय का प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी ग्रामीण नाथूराम गौंड को संशोधित कार्य विभाजन आदेश में सत्कार प्रकोष्ठ, निर्वाचन प्रकोष्ठ, विविध प्रकोष्ठ, राजस्व प्रकोष्ठ, जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा संस्थागत वित्त प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। श्री गौंड को पंजीयन, खेल एवं युवक कल्याण, रेडक्रॉस सोसायटी एवं केंद्रीय विद्यालयों का प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है।कलेक्टर ने संशोधित कार्य विभाजन आदेश में डिप्टी कलेक्टर रूपेश सिंघई को कलेक्टर कार्यालय के सामान्य प्रशासन वित्त प्रकोष्ठ से सबंधित स्थापना, वित्त, विभागीय जांच, जिला नाजिर, अधीक्षक, सह अधीक्षक, स्टेनो टू कलेक्टर, लायब्रेरी, आवक-जावक, ब्रिस्क, क्रिस्क, अल्प बचत एवं जिला कोषालय से सबंधित कार्य सौंपे गये हैं। श्री सिंघई को जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का सीईओ तथा जिला संस्थागत वित्त अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। वे कलेक्टर कार्यालय के भूमि प्रबंधन प्रकोष्ठ से संबंधित भू-अर्जन, भू-अर्जन रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना, भूमि आवंटन, नजूल भूमि प्रबंधन, नगर सीलिंग भूमि प्रबंधन, कालोनी सेल, लोक संपत्ति, निष्क्रांत संपत्ति, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं पुरातत्व से जुड़े कार्य भी देखेंगे।संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी को कलेक्टर कार्यालय के राजस्व प्रकोष्ठ से संबंधित भू-अभिलेख, भू-प्रबंधन, राजस्व मोहर्रिर, बैंक वसूली एवं अन्य विभागों के वसूली के लिए आरआरसी जारी करने संबंधी, प्रधान प्रतिलिपिकार, रीडर टू कलेक्टर, एसडब्ल्यूबीएन, लोक लेखा कंडिका एवं रेडक्रास सोसायटी के कार्य सौंपे गये हैं। डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रगति गणवीर को कलेक्टर कार्यालय के दांडिक प्रशासन प्रकोष्ठ से संबंधित शस्त्र अनुज्ञा, अनुज्ञा संबंधी कार्य, एसडब्ल्यू, विधि एवं विधायी कार्य, माफिया विरोधी अभियान, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा, होम गार्ड, सैनिक कल्याण एवं जेल संबंधी कार्य सौंपे गये हैं। सुश्री गणवीर को संयुक्त संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण का प्रभार भी सौंपा गया है।संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवाली सिंह को संशोधित कार्य विभाजन आदेश में सुशासन एवं सतर्कता प्रकोष्ठ से संबंधित शिकायत, जन सुनवाई, टीएल, सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाइन, राहत, मुख्यमंत्री जी की घोषणा का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं अन्य मंत्री तथा सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण, मानव अधिकार आयोग, लोकायुक्त, महिला एवं अजा और अजजा आयोग एवं अन्य आयोग से संबंधित कार्य सौंपे गये है। श्रीमती शिवाली सिंह को राजस्व अभिलेखागार अपग्रेडेशन का नोडल अधिकारी एवं लीगल सेल का प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है। श्रीमती सिंह मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, राज्य शासन और आयुक्त कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण बैठकों से संबंधित तथा अन्य वांछित जानकारी का संकलन और समय सीमा में प्रेषण का कार्य भी देखेंगी।डिप्टी कलेक्टर आरएस मरावी को कलेक्टर कार्यालय के विविध प्रकोष्ठ से संबंधित वरिष्ठ लिपिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन, जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, लोक सेवा प्रबंधन, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, नर्मदा विकास सोसाइटी, दंगापीडि़त, धर्मस्व, कर्मचारी आवास संघ, सूचना का अधिकार, सीएसआर फंड, केन्द्रीय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के कार्य सौंपे गये है।संशोधित कार्य विभाजन आदेश में संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन बनाया गया है। उन्हें सहकारिता, मंडी, जल उपभोक्ता संस्थाएं सहित अन्य निर्वाचनों का प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। संशोधित कार्य विभाजन आदेश में डिप्टी कलेक्टर पीयूष दुबे को जिला सत्कार अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
रांझी एसडीएम ऋषभ जैन और पुष्पेन्द्र अहाके बनाये गए एसडीएम सिहोरा
संशोधित कार्य विभाजन आदेश में संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहाके को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सिहोरा तथा संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी रांझी बनाया गया है।