परशुराम सेना की शोभायात्रा का पंजाबी समाज ने किया भव्य स्वागत

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। अक्षय तृतीया को भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर शहर की श्री परशुराम सेना द्वारा कोठीबाजार से गंज माता मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका चौक चौराहों पर सामाजिक संस्थाओं और व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा, आतिशबाजी के साथ शीतल शरबत वितरित कर भव्य स्वागत किया गया। गंज क्षेत्र के दिलबहार चौक पर शोभायात्रा पहुंचने पर श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल के सदस्यों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं को शीतल शरबत का वितरण किया गया।

समिति के अध्यक्ष कश्मीर लाल बतरा एवं दीपू सलूजा ने बताया कि हमारी समिति द्वारा हर वर्ष अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर परशुराम सेना की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाता है जो परम्परा अनुसार हर वर्ष होता रहेगा। शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, संजय शुक्ला, विक्रम वैद्य, अनुराग मिश्रा, रक्कू शर्मा, पवन शर्मा, जगदीश मालवीय सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।इस मौके पर समिति के अशोक मदान, मदन सतिजा, प्रमोद खुराना, बलवंत मदान, प्रकाश मदान, राजेश मदान, मोहन मदान, महेश सोनी, विजय सलूजा, संजय गंगवानी, दीपक खुराना, कुशकुंज झाम, चिंटू सतीजा, पप्पू झाम, जय दयाल झाम , केतन चुघ आदि कई सदस्य मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें