किसानों को निर्धारित दर पर ही उपलब्‍ध करायें खाद,डॉ एस के निगम

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार आज गुरुवार को जिले के थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की आयोजित की गई बैठक में होलसेल डीलरों को जिले के ही फुटकर विक्रेताओं को उर्वरक प्रदाय करने के निर्देश दिये गये हैं। किसानों को निर्धारित दर पर ही खाद उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी उर्वरक विक्रेताओं को इस बैठक में दिये गये।कलेक्ट्रेट स्थित उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में संपन्न  हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुये उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने उर्वरक विक्रेताओं को अनावश्यक रूप से खाद का भंडारण नहीं करने की हिदायत दी। उर्वरक विक्रेताओं से साफ शब्दों में कहा गया कि पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टॉक और भौतिक स्टॉक में भिन्नता नहीं होनी चाहिये। किसानों को पीओएस मशीन से बायोमेट्रिक आधार पर ही उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश भी खाद के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को दिये गये।उप संचालक कृषि ने उर्वरकों के साथ किसी अन्य कृषि आदान की टैगिंग नहीं करने के निर्देश देते हुये उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि वे नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के इस्तेमाल से होने वाले फायदों को किसानों के बीच जरूर प्रसारित करें लेकिन उर्वरक के साथ इनकी भी टैगिंग न की जाये। उन्होंने किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित दर से अधिक पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायतों पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।उप संचालक कृषि ने होलसेल डीलरों को निर्देशित किया कि उन्हें प्राप्त उर्वरकों की सप्लाई जिले के ही फुटकर विक्रेताओं को किया जाये। उन्होंने जिले के बाहर के फुटकर विक्रेताओं को उर्वरक प्रदाय किये जाने की स्थिति में संबंधित थोक विक्रेताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी बैठक में दी। डॉ निगम ने कहा कि थोक विक्रेताओं को विशेष ध्यान रखना होगा कि जिस भी रिटेलर को वे उर्वरक प्रदाय कर रहे हैं, उस रिटेलर के पास थोक विक्रेता का ओ फार्म अनिवार्य रूप से लायसेंस में जुड़ा हो।बैठक में नकली या अमानक उर्वरक का विक्रय न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी उर्वरक विक्रेताओं को दिये गये। उर्वरक विक्रेताओं से कहा गया कि यदि ऐसा कहीं पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना कृषि अधिकारियों को दी जाये, ताकि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। बैठक में खाद-बीज विक्रेता संघ की जिलाध्यक्ष जयेश ओझा एवं प्रांतीय अध्यक्ष आंनद कपूर भी मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें