सिहोरा जनपद की इस पँचायत में सरकारी हेंडपम्प में डाल दिये निजी समर्सियल,कुम्भकर्णी नींद सो रहा पीएचई

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :ये एमपी साहब यहां कुछ भी हो सकता दरअसल जबलपुर जिले के सिहोरा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खबरा के पिपरिया गांव में सरकारी हैंडपंप में कुछ दबंगों द्वारा समर्सियल पंप डालकर हेंडपम्प के पानी को निजी उपयोग में लिया जा रहा है। लोगों कहना है एक हैंडपंप में तो ग्राम सरपंच द्वारा समर्सियल डाला गया है।तो दूसरों का क्या कहना ।

कहाँ सो रहा पीएचई ?

नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की तीन सरकारी हेण्डपम्पों में दबंगों ने निजी समर्सियल डाल रखा है और जिस हेंडपम्प से ग्रामीण सहित अन्य लोगो को लाभ मिलना था उसका लाभ गिने चुने दो से तीन लोग उठा रहे हैं,आरोप है की पिपरिया ग्राम में सड़क किनारे स्तिथ लगे हेंडपम्प में सरपँच द्वारा समर्सियल पम्प डाला गया है, इसी तरह गांव के अंदर स्तिथ दो अन्य हेंडपम्प में कल्लू सिंह और राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा समर्सियल डालकर सरकारी हेंडपम्प में अवैध कब्जा किया गया है।वहीँ इस सबंध में जब हमारे द्वारा जब पीएचई के एसडीओ विनय प्रताप सिंह ठाकुर से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की पीएचई विभाग कहाँ सो रहा है।

इनका कहना है ,हमारे द्वारा सड़क किनारे स्थित हेंडपम्प में समर्सियल डाला गया है जिसके पानी का उपयोग सामुदायिक भवन के बगल में लगी टंकी में भरने के काम मे आता है ।

सरपँच पति कपिल कोरी ग्राम पंचायत खबरा

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें