प्राथमिकता से करें खाद संबंधी समस्‍याओं को निराकृत -कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर  दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में विगत दिवस एपीसी की बैठक के पूर्व तैयारियों के संबंध में कृषि व कृषि संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कृषि, मत्‍स्‍य, सहकारिता, उद्यानिकी व पशुपालन विभाग के कार्यों व भावी कार्ययोजना के संबंध में विस्‍तृत चर्चा कर एपीसी बैठक के लिए प्रेजेंटेशन बनाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्‍होंने उक्‍त विभागों की योजनाओं के समुचित क्रियान्‍वयन में आ रही समस्‍याओं के संबंध में भी चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। इस दौरान विशेष रूप से उन्‍होंने कहा कि किसानों की खाद संबंधी समस्‍याओं को प्राथमिकता से निराकृत किया जाये। खाद के लिए किसान परेशान न हों, इसके लिए उन्‍होंने कहा कि तहसील कार्यालय, समितियों व सीएम हेल्‍पलाईन में 12 बजे तक जिन किसानों की मांग व शिकायत है उनका उसी दिन 2 बजे तक निराकरण सुनिश्चित करने की कार्ययोजना बनायें। उन्‍होंने कहा कि प्राथमिकता क्रमानुसार खाद वितरण करें या लॉटरी सिस्‍टम से, लेकिन किसानों को त्‍वरित रूप से खाद सुनिश्चित हो जाये। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कस्‍टम हायरिंग सेंटर, फार्मर रजिस्‍ट्री आदि के संबंध में भी चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। साथ ही कहा कि एपीसी की बैठक 28 जून को कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित होगी, अत: सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग की सभी समुचित तैयारियां सुनिश्चित कर लें।


इस ख़बर को शेयर करें