प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सब जेल सिहोरा का किया औचक निरीक्षण 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर /सिहोरा:सब जेल सिहोरा का आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं को देखा और बंदियों से भी पूछताछ की,जेलर दिलीप नायक ने बताया की  माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशपालन में आज 26.05.24 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्रीमान आलोक अवस्थी  द्वारा सब जेल सिहोरा का औचक निरीक्षण किया गया।

बंदियों से पूछताछ 

वहीं इस दौरान प्रधान न्यायाधीश द्वारा जेल में निरुद्ध बन्दियों से पूंछतांछ की गई बन्दियों द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई।जेल के अंदर बन्दियों की बैरिकों, पाकशाला, भोजन,अस्पताल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रूम, मुलाकात कक्ष ,राशन गोदाम एवं जेल की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। बन्दियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं विधिक सहायता, पेशी, मुलाकात , टेलीफोन सुविधा आदि का अवलोकन किया । जेल की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायीं गई। प्रधान न्यायाधीश के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अवधेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति  सैफी दाऊदी, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सिहोरा सुधांशु सिन्हा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।साथ ही प्रधान न्यायाधीश द्वारा जेलर दिलीप नायक की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें