मीनू के अनुसार प्रतिदिन बनाये मध्यान्ह भोजन,रखे साफ-सफाई

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार योजनांतर्गत सरकारी प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों मैं मध्यान्ह भोजन रसोइयों के द्वारा बनाया जाता है।उक्त रसोंइया शासन के नियमानुसार मध्यान्ह भोजन बनाये इसके लिए जनशिक्षा केन्द्र व संकुल स्तरीय प्रशिक्षण रसोइयों को दिया गया।
शासकीय बुध्द सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी मैं रसोइयों को बीआरसी प्रशांत मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण मैं बीआरसी ने रसोइयों को बतलाया कि मीनू के अनुसार प्रत्येक दिवस मध्यान्ह भोजन बनाये।किचिन शेड को साफ-सुथरा रखे।प्रत्येक किचिन शेड पर प्रत्येक दिवस का मीनू लिखा रहना चाहिए।विद्यार्थियों के खाना खाने के बाद थाली धोकर स्टोर मैं रखे सहित अन्य विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।साथ ही कहा गया कि प्रशिक्षण मैं जो जो आवश्यक बाते बतलाई गई उनका पालन भी करें।यदि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कमी पाई जाती है तो फिर संबंधित स्वयं सहायता समूह पर कारवाई भी प्रस्तावित होगी।
इस दौरान प्राचार्य मनोज हळदकार सहित रसोइयों की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें