स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मैं होलिका दहन को लेकर तैयारियां पूर्ण

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद_ उत्साह व उमंग का पांच दिवसीय पर्व गुरुवार को होलिका दहन के साथ शुरू हो जाएगा।स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मैं होली दहन को लेकर तैयारिया भी पूर्ण हो गई है।स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मैं होलिका दहन को लेकर समितियों के द्वारा लकड़ी,कंडे एकत्रित कर व्यवस्था कर ली गई है।साथ ही होलिका की प्रतिमा भी विराजित कर दी गई है।

होली पर हुडदंग करना पड़ेगा भारी,सख्ती से निपटेगी पुलिस

होली के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए पुलिस विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है।थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र मैं अमन-चैन बना रहे इसके लिए फिक्स प्वॉइंट चिन्हित कर लिए गए है।
साथ थाना क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग मोबाइल की भी व्यवस्था की गई है।पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी थाना क्षेत्रों का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दे रहे है।बुधवार की रात थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र मैं पेट्रोलिंग की।थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस अपराधियों की कुंडली तैयार कर रही है। पर्व पर विवाद करने वालों को चिह्नित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। हॉट स्पॉट्स भी चिह्नित कर लिए गए हैं, जिससे वहां सतत निगरानी की जा सके।

आज होलिका दहन कल मनेगी धुलेडी

5 दिवसीय रंगो का पर्व होली गुरुवार से शुरू होगा।गुरुवार को होलिका दहन रात्रिमै की जाएगी!होलिका दहन का शुभ समय देर रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 30 मिनट तक है!क्योंकि 13 मार्च को भद्रा का साया देर रात 11 बजकर 26 मिनट तक है!इस बार होलिका दहन शिववास और धृति योग मैं होलिका दहन किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें