बारात जाने की थी तैयारी,अचानक जमीन पर धड़ाम से गिरे दूल्हे की मौत
बहोरीबंद (अरविंद हल्दकार ):बारात जाने की खुशियां के बीच दूल्हे की अचानक मौत से माहौल गमगीन हो गया,कहाँ तो ढोल बाजे के बीच बारात निकलने वाली ही थी और दूल्हा भी सज धजकर तैयार था लेकिन अचानक दूल्हे के सीने में दर्द हुआ और दूल्हा धड़ाम से गिर गया।
यह है पूरा मामला
एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई जिस वक्त बारात को दुल्हन लाने के लिए पूरे परिवार और रिश्तेदार बैंड बाजों के साथ बारात की विदाई करने में लगे थे तभी अचानक से दूल्हे के सीने में दर्द हुआ और अचानक गिर गया और दूल्हे की सांस इस वक्त थम गई इस तरह अचानक मृत्यु से सभी परिजन गहरे सदमे में साथ ही पूरे ग्राम के लोग भी इस दुखी परिवार के साथ दुख में डूबे हुए हैं जबकि मृतक युवक बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति का था यह मामला कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के ग्राम कुआं का है ग्राम कुआं का निवासी आशीष सेन पिता सुमेरा सेन उम्र 27 वर्ष शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे बारात निकलते समय आकस्मिक मृत्यु हो गई जिसके बाद पूरे परिवार और रिश्तेदार तक इस घटना से गहरे सदमे में है आनन फानन में उसको सिहोरा सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया रविवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि मृतक आशीष सेन की बारात ग्राम कुआं से दमोह जिला के जबेरा के ग्राम माला बम्होरी जाना था जहां दुल्हन की परिजन बारात आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनको दूल्हे की मौत की सूचना पहुंची जिससे दोनों पक्षों की खुशियां मातम में बिखर गई